विशाल निःशुल्क सुपर स्पेशिलिटी परामर्श एव सर्जरी कैम्प 7 अक्टूबर 2018 - बीकानेर

श्रीकृष्णा न्यूरो स्पाईन एंड मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल बीकानेर में आयोजित हुआ विशाल सुपर स्पेशिलिटी निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर। इस शिविर में दिल्ली एवं जयपुर से विख्यात डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं दी। 
शिविर में लगभग 400 मरीजों को निःशुल्क परामर्श दी गई। 

इस अवसर पर अस्पताल के डायरेक्टर वरिष्ठ न्यूरोस्पाईन सर्जन डॉ अरुण तुनगरिया ने बताया कि इस तरह का सुपर स्पेशिलिटी शिविर बीकानेर में पहली बार आयोजित किया गया जिससे सभी तरह की बीमारियों के मरीजों को ज्यादा से ज्यादा लाभ सके. शिविर मे डाक्टर अरुण तुंगरिया सिर व रीड़ की हड्डी कमर दर्द आदि के मरीजो को परामर्श दी. डाक्टर शैफाली दाधीच ने महिला रोगियों एवम् निसंतंता मरीजों को उचित सलाह देकर लाभांवित किया. दिल्ली के वरिष्ठ गैस्ट्रो सर्जन डॉ असित अरोड़ा ने पेट आंत एवं लीवर संबंधी मरिजो को निशुल्क परामर्श दी। इसके अलावा डॉक्टर अंकुश राठी ने कैंसर रोग के मरीजो को परामर्श दी। जयपुर के वरिष्ठ घुटना प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ मिहिर थानवी ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की। जयपुर के डॉक्टर् यूरोलॉजिस्ट डॉ अार एन डागा ने भी मूत्र गुर्दा पथरी रोग के मरीजों को परामर्श दी। जयपुर के ही वरिष्ठ डॉक्टर सुनील तंवर ने नाक कान गला के मरीजों को लाभांवित किया। बीकानेर के वरिष्ठ नशामुक्ति डॉक्टर हरमीत सिंह एवं डॉक्टर गुरजीत कौर ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की। डॉक्टर रवि दत्त ने भी अपनी सेवाएं दी।

शिविर में आए हुए मरीज़ काफी संतुष्ट नजर आए और डॉक्टर टीम को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्यों ने उत्साह से कैंप को सफलता पूर्वक संपन्न करवाने में विशेष योगदान दिया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के कॉर्डिनेटर श्री पंकज पारीक, प्रेसिडेंट श्री पुनीत हर्ष, एक्स प्रेसीडेंस श्री आनंद आचार्य और रोटेरियन कैलाश कुमावत, सुधीर भार्गव, अमित अग्रवाल, राहुल महेश्वरी, संजय विजय व शिवेंद्र दाधीच उपस्थित रहे। इस शिविर को सफतापूर्वक करने में डॉक्टर सुरेन्द्र व अभिषेक दाधीच और श्री कृष्णा हॉस्पिटल के सभी स्टाफ का अतिमहत्वपूर्ण योगदान रहा।
 

Related news

GO BACK
Content
Call Back 1